Movies Review
2.0 मूवी रिव्यू : रजनीकांत के 2.0 में 3.0 का ट्विस्ट, दमदार ‘Robot’ और हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी
रेटिंग : 3.5 / 5

2.0 मूवी रिव्यू : रजनीकांत के 2.0 में 3.0 का ट्विस्ट, दमदार ‘Robot’ और हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी
Must read : सुपरस्टार महेश बाबू
फिल्म का कांसेप्ट तो दमदार दिखा, लेकिन नहीं दिखी तो दर्शकों को बांधे रखने वाली कहानी. 2.0 फिल्म में रोबोट चिट्टी का सिर्फ दूसरा वर्जन ही नहीं है, बल्कि 3.0 का भी ट्विस्ट दिखाई देगा. अचानक से हवा में मोबाइल उड़ जाना दर्शकों के होश तो जरूर उड़ा दिया, लेकिन उसे वास्तविकता में जोड़ने पर एनिमेटेड फिल्म नजर आने लगी. फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि पक्षियों को मोबाइल के रेडिएशन के चलते होने वाली परेशानी से तंग आकर एक पक्षी विज्ञानी पक्षीराजन (अक्षय कुमार) मोबाइल टावर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेता है। उसके कुछ अरसे बाद चेन्नई शहर में अचानक से लोगों के मोबाइल फोन उनके हाथों से छूटकर आसमान की ओर जाने लगते हैं। मोबाइल फोन लोगों की जान लेने लगते हैं और मोबाइल फोनों से बना एक खतरनाक पक्षी शहर पर हमला कर देता है। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच जाती है। ऐसे में, डॉक्टर वसीकरण (रजनीकांत) इस चुनौती से निपटने के लिए रोबॉट चिट्टी को फिर से जिंदा करने की सिफारिश करते हैं, जिसे कि पिछली फिल्म रोबॉट में म्यूजियम में पहुंचा दिया गया था। इस बार वसीकरण के साथ उनकी असिस्टेंट नीला (एमी जैक्सन) भी है, जो कि खुद एक रोबॉट है, लेकिन कुछ लोग जिनमें पिछली फिल्म के विलन डैनी का बेटा भी शामिल है, उनका विरोध करते हैं। लेकिन स्थिति काबू से बाहर होने पर डॉ वसीकरण “क्रो मैन” से मुकाबले के लिए चिट्टी को दोबारा जिंदा कर देते है। उसके बाद होती है खतरनाक क्रोमैन और जबर्दस्त चिट्टी 2.0 में हैरतअंगेज जंग। इस जंग का नतीजा जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।
क्यों देखें फिल्म-
इस हफ्ते अगर आप कोई जबर्दस्त हॉलिवुड टाइप ऐक्शन और टेक्नॉलजी वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ देखना मिस न करें। अगर आप इस फिल्म का पूरा मजा उठाना चाहते हैं, तो इसे 3डी में ही देखें। आमतौर पर बॉलिवुड की 3डी फिल्मों में कुछ डांस या ऐक्शन सीक्वेंस ही 3डी में होते थे, लेकिन 2.0 पूरी फिल्म ही 3डी में शूट की गई है, इसलिए इसे 3डी में देखना आपके लिए बेहतर एक्सपीरियंस होगा। फिल्म को पसंद किया जा रहा है।